बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा को लेकर हुई हाथापाई, बीजेपी के 5 MLA सस्पेंड

Ayushi
Published on:

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly Fight) में आज जमकर हंगामा हुआ है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आज बजट सत्र के आखिरी दिन बीजेपी के विधायकों के बीच बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence) पर चर्चा की मांग के चलते ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं टीएमसी और बीजेपी के विधायकों के बीच हाथापाई भी हो गई।

Must Read : क्या नज़र आया आपको यह तस्वीर देख कर, औरत का शरीर या मर्द का चेहरा?

जानकारी के मुताबिक, सदन में आज कार्यवाही के चलते बीजेपी के विधायक मनोज टिग्गा (Manoj Tigga) और तृणमूल विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच हाथापाई हो गई। इसमें असित मजूमदार घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि इस हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत 5 बीजेपी विधायकों को विधासनभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया है। इनके नाम है सुवेंदु अधिकारी के अलावा मनोज टिग्गा, दीपक बर्मन, नरहरी महतो और शंकर घोष शामिल हैं।