Indore News: धराये लसूड़िया थाना क्षेत्र महिला हत्याकांड आरोपी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 29, 2021

इंदौर: लसुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को एक शादी शुदा महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना प्रेस प्रसंग के चलते की गई है। पुलिस को जैसे की इसकी खबर लगी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दर्दनाक घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है। महिला का नाम प्रिया अग्रवाल पति श्याम अग्रवाल उम्र 26 साल निवासी ज्ञान शिला कालोनी है। पुलिस के अनुसार महिला अपनी 6 साल की बेटी के साथ कालोनी में ही समान खरीदने के लिए गई थी।

Indore News: धराये लसूड़िया थाना क्षेत्र महिला हत्याकांड आरोपी

सामान खरीदते समय एक युवक पीछे से आया और महिला पर चाकू से हमला कर दिया।जिससे वह वही पर गिर पड़ी । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हुए और महिला को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने वही पर दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक और उक्त महिला के बीच पहले से ही बातचीत होती थे। युवक उससे एकतरफा प्यार करता था। लेकिन महिला उसे मना करती थी। बता दे कि इस हत्यकांड में महिला के प्रेमी के साथ उसका भाई चंद्रेश और एक अन्य साथी भी शामिल था जो कि आदतन अपराधी बताये जा रहे है।

हत्या के बारे ने पुलिस ने बताया कि गुरूवार को महिला ने युवक को बातचीत करने के लिए बुलाया था। इसी बहाने वह अपनी बच्ची के साथ सामान लेने के बहाने बहार निकली थी। पीछे से युवक महिला का पीछा कर रहा था और इसी दौरान मौके पाते ही युवक ने पीछे से महिला पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जिस वक्त ये घटना हुई है उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। एस पी पूर्वी क्षेत्र आसुतोष बागरी ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है। उसकी उम्र तकरीबन 25 से 26 साल के आसपास लग रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कमरे देखे जा रहे है,जिसके बाद युवक की पहचान हो गयी है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

Indore News: धराये लसूड़िया थाना क्षेत्र महिला हत्याकांड आरोपी