Indore News: PM मोदी के जन्मदिन पर BJP का महा यज्ञ, नरोत्तम मिश्रा समेत सभी कार्यकर्ताओं ने की कामना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2021

इंदौर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस खास अवसर पर देशभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही है. इसी बीच इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में मल्हारगंज स्थित आर्य समाज के मंदिर में उनकी दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य को लेकर वैदिक रीति से यज्ञ किया गया है.

पीएम मोदी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ कार्यकर्ताओं ने हवन कुंड में आहुतियां डाली.

सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि “आज देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71 वां जन्मदिन है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ उनके जन्मदिन को सादगी पूर्ण ढंग से मनाते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में पर्यावरण की शुद्धि व संरक्षण के लिए वैदिक रीति-रिवाज के साथ यज्ञ में आहुतियां दी गयी.”

इस अवसर पर निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला, जयदीप जैन, संदीप दुबे, मनोज काला, योगेंद्र महंत, रमाकांत गुप्ता, कपिल शर्मा, महेश चौधरी, गगन यादव, अनिल तिवारी, सुरेंद्र वाजपेयी, भूपेंद्र केसरी, नीता शर्मा, नितिन कश्यप, गणपत कसेरा, बाबा यादव, केदारनाथ योगी, सतीश कौशल, चंगीराम यादव, टीनू जैन, राजेश चौहान, घनश्याम कांकाणी, शुभम गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, राहुल जायसवाल, गोविंद पंवार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आहुति दी.