Indore News: अवैध निर्माण पर निगम की बड़ी कार्रवाई, कंट्रोल एरिया में हटाई 16 दुकानें

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 16, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की जा रही जिसके अंतर्गत बाईपास पर जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 76 मैं बिचोली मरदाना पर बद्रीलाल पिता चैन सिंह एवं जगन्नाथ पिता चैन सिंह द्वारा खसरा का महान खसरा क्रमांक 39,39/1/1 पैकि बिचोली मरदाना पर निगम के बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध निर्माण करते हुए बाईपास के कंट्रोल एरिया में 16 दुकानों का निर्माण किया गया जिसे आज हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे ,रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याण, बड़ी संख्या में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे!