मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को विधानसभा के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारी−कर्मचारीगण उपस्थित थे। मध्यप्रदेश विधानसभा के कैलेंडर में विगत वर्ष की प्रमुख गतिविधियों का सुदंर चित्रण तो है ही साथ ही शासकीय अवकाश, प्रमुख त्यौहारों, आयोजनों की भी जानकारी है। कैलेंडर के प्रथम पृष्ठ पर मध्यप्रदेश विधानसभा के भवन विहंगम दृश्य है। भीतर के पृष्ठों पर नव निर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में पधारे माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संविधान की प्रति भेंट किए जाने, माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस पर मुरैना में परेड का निरीक्षण, उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ के साथ माननीय विधानसभा अध्यक्ष की साैजन्य भेंट, विधानसभा सदस्यों के साथ समूह चित्र जैसे महत्वपूर्ण क्षणों के संग्रहणीय चित्र संजोए गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के कैलेंडर का विमोचन किया
Shivani Rathore
Published on: