School Holiday : फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम का आदेश जारी, 1 से 8वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ

kalash
Published on:
School Holiday, School Holiday Update, School Holiday Today, School Holiday News, School Winter Vacation

School Holiday, School Holiday Update, School Holiday Today, School Holiday News, School Winter Vacation :  स्कूली छात्रों के लिए एक बार फिर से स्कूलों में अवकाश (School Holiday) घोषित किया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत स्कूलों को बंद रखा जाएगा। वही आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि स्कूल प्रशासन आदेश का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

School Holiday : स्कूलों के समय में बदलाव

दरअसल प्रदेश में एक बार फिर से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही स्कूलों में अवकाश के भी घोषणा की गई है। कई स्कूलों में अवकाश को बढ़ा दिया गया है। विंटर वेकेशन (Winter Vacation)  बढ़ाए जाने के बाद 12वीं तक के छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Swachh Sarvekshan 2024: स्वच्छता में सातवें आसमान पर इंदौर, भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल का खिताब

इसी बीच अब राज्य शासन द्वारा भी स्कूलों में अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश में संशोधन किया गया है। ऐसे में 9वीं से 12वीं तक की माध्यमिक शिक्षक कक्षाएं सुबह 8:50 की बजाय अब 10:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे संचालित की जाएगी।

School Holiday : 8वीं तक के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद 

भीषण ठंड के कारण सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कोहरे और शीत लहर के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। जिसको देखते हुए स्कूल में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। आठवीं तक के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से बुधवार को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

यूनिफार्म की बाध्यता भी समाप्त 

14 जनवरी को रविवार और 15 को मकर संक्रांति के कारण स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में एक से आठवीं तक की कक्षाएं अब 16 जनवरी से सुचारू रूप से संचालित होगी। DM ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की छूट दी गई है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जा सकती है। इसके साथ ही स्कूलों में यूनिफार्म की बाध्यता को भी समाप्त किया गया है ठंड को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं।

वाराणसी : स्कूलों के समय में बदलाव

अलीगढ़ में लगातार बढ़ रहे ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। ठंड को देखते हुए वाराणसी में एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है 11 जनवरी से सभी स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होंगे।

22 जनवरी सभी स्कूल और कॉलेज में अवकाश के आदेश

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को 22 जनवरी सभी स्कूल और कॉलेज में अवकाश के आदेश दिए हैं। ऐसे में यूपी के सभी स्कूल 22 जनवरी को बंद रहेंगे।