‘करण अर्जुन’ के सेट पर सलमान ने चलाई शाहरुख़ पर गोली, डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया खुलासा

ravigoswami
Published on:

‘करण अर्जुन’ को बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। एक बार फिर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। जाल ही में इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने साझा किये हैं। आइये जानते हैं राकेश रोशन ने क्या कहा ?

जब सलमान ने शाहरुख पर चलाई गोली

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने बताया की सेट पर एक बार सलमान ने शाहरुख़ पर गोली चला दी थी। गोली लगने के बाद शाहरुख़ ज़मीन पर गिर गए, हालाँकि यह गन असली नहीं थी लेकिन ये बात किसी को पता नहीं थी। सलमान ने जब गोली चलाई तब पुरे सेट पर सन्नाटा छा गया था। यह देखकर खुद राकेश रोशन की भी हालत ख़राब हो गई थी। जिसके बाद सेट पर मौजूद सभी लोग काफ़ी डर गए। इसके बाद पता चला की सलमान और शारुख प्रैंक कर रहे थे। सलमान ने एक्शन डायरेक्टर से जाकर वह बन्दूक ली और फिर किसी बात को लेकर शाहरुख़ पर गोली चला दी और शाहरुख़ ने भी ज़मीन पर गिरने की एक्टिंग की।

2 नवंबर को फिर से बड़े पर्दे पर आएगी यह फिल्म

सलमान खान और शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म ‘करण अर्जुन’ का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इस फिल्म में दर्शकों को भाई-भाई का प्यार बेहद पसंद आया था। वता दें की 29 साल के बाद 22 नवंबर को यह फ़िल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ किस्से शेयर किये हैं जो आपको हैरान कर देंगे।