- मधुबन कालोनी में गूंजे सांई बाबा के जयकारे, भक्तों को रामनवमी पर्व पर निकलने वाली सांई बाबा की भव्य पालकी यात्रा का दिया निर्माण
इन्दौर : श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा निकाली जा रही पूरे माह की प्रभातफेरी की श्रृंखला में सोमवार को सांई भक्तों ने केसरबाग रोड़ स्थित मधुबन कालोनी से प्रभातफेरी निकाली। लाव-लश्कर के साथ निकली प्रभातफेरी में भगवान की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी तो वहीं भक्तों ने सांई बाबा के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र को सांईमय कर दिया।
प्रभातफेरी आयोजक दिनेश मनवानी एवं अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि सांई बाबा की पालकी को आकर्षक गुब्बारों व फूलों से सजाया गया था। प्रभातफेरी जिस-जिस मार्ग से निकली वहां मातृशक्तियों ने पूजन कर शहर में सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए मंगल कामना भी की। रहवासियों ने पालकी की अगवानी में अपने घरों के बाहर रंगोली और दीप भी रोशन किए। प्रभातफेरी में सूरज ठाकुर, रजनीकांत जोशी, कैलाश गुप्ता, संजय दुबे, रजनीकांत जोशी, घनश्याम यादव, दौलत मोटवानी, हरिश चौपड़ा, मनीष जिंदल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।
अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे सांई बाबा की प्रभातफेरी हवा बंगला सांई मंदिर से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक राजकुमार बंसल हैं। प्रभातफेरी में सांई भक्त 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज से निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण देंगे।