क्षेत्र के नागरिकों ने ढोलक की थाप पर नाचते हुए दी बधाई, कुछ इस तरह मना विधायक संजय शुक्ला का जन्मदिन

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर । कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर आज बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के नागरिकों ने उनके निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । विधायक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी अपने लाडले विधायक को आशीर्वाद के साथ शुभकामना दी ।

 

विधायक संजय शुक्ला का जन्मदिन आज धूमधाम के साथ एक उत्सव के रूप में मनाया गया । विधायक के द्वारा जन्मोत्सव के अवसर पर सबसे पहले सुबह मरीमाता चौराहा स्थित सिद्धि विनायक गणपति मंदिर पर पहुंचकर प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश जी का पूजन किया गया । उसके बाद भगवान श्री परशुराम के मंदिर में जाकर वहां पर पूजन किया गया । तदुपरांत घर आकर उन्होंने अपने माता – पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक सुबह से लेकर शाम तक आते रहे और अपने लाडले विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते रहे । विधायक के निवास पर ढोल धमाके की थाप के बीच में नाचते गाते हुए लोगों ने जन्म उत्सव की खुशी मनाई ।

बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति भी अपने लाड़ले विधायक को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए पहुंची । इसके साथ ही विधायक के द्वारा पिछले डेढ़ साल से हर महीने निकाली जा रही अयोध्या यात्रा में भाग लेने वाले नागरिक भी अपने इस राम भक्त विधायक को बधाई देने के लिए पहुंचे । सुबह से लेकर शाम तक विधायक के निवास पर जन्मोत्सव मनाया जाता रहा ।

विधायक विशाल पटेल,विनय बाकलीवाल,अरविंद बागड़ी,शेख अलीम,राजेश चौकसे,के के यादव,पिंटू जोशी,अनिल यादव, गिरधर नागर,दीपु यादव,अनवर दस्तक,रफीक खान,अन्साफ़ अंसारी,शिवम यादव,प्रवेश यादव,भूपेंद्र चौहान,अमन बजाज,इम्तियाज बेलम,संजय बाकलीवाल,संजय पालीवाल, ठाकुर जितेंद्रसिंह,मनजीत टुटेजा, प्रमोद द्विवेदी,सुनील परिहार, प्रेम खड़ायता,राकेश वर्मा,श्याम अग्रवाल,श्याम भावसार,शंकर नैनवा,प्रवेश यादव,मुबारिक मंसूरी,माखन चौधरी,मुकेश यादव,योगेंद्र मौर्य,विजय यादव, सचिन पाटिल,प्रेम वर्मा,राजेश सांखला,गुरलेज अली,शुभाष दीवान,अक्षय बम,मधुसिदन भलिका,प्रकाश पटेल,अभिषेक करोसिया,रविकांत मिश्रा,सुवेग राठी,अंकित खड़ायता,सचिन चौहान,दयाल भत्कारे,मदन यादव,हिमांशु यादव,राजेश यादव,महेश शर्मा,कपिल कौशिक,मांगीलाल रेडवाल, लोकेश हार्डिया,टंटू शर्मा,सुभाष सुनेल,विशाल चतुर्वेदी,महमूद कुरेशी,लक्ष्मीनारायण पटेल, सर्वेश तिवारी,नितिन यादव, साक्षी शुक्ला,लवेश जायसवाल, अनूप शुक्ला,बादशाह मिमरोट, शुभम साँवरिया,बच्चा यादव, राजेश मेवाड़ा,अक्षय तिवारी ने शुक्ला के निवास पर पहुंच कर बधाई दी ।