कोलकाता की महिला डॉक्टर रेप-हत्या मामले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सख्त हो गया है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक सभी राज्यों को हर 2 घंटे में कानून व्यवस्था की जानकारी देनी होगी. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय को अपने आदेश में केंद्र को हर 2 घंटे में कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट ई-मेल, फैक्स या व्हाट्सएप के जरिए भेजनी होगी. आपको बता दें कि इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता में हुई इस दर्दनाक घटना पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम के अधिकारी मोहन चंद्र पंडित ने सभी राज्यों के डीजीपी को आदेश जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के बाद राज्यों में कानून व्यवस्था की निगरानी करने की इच्छा व्यक्त की है। इसलिए, अब से सभी राज्य हर दो घंटे में फैक्स, ई-मेल या व्हाट्सएप के जरिए गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम को स्टेटस रिपोर्ट भेजेंगे। केंद्र ने यह आदेश शुक्रवार (16 अगस्त) शाम 4 बजे से लागू कर दिया है. केंद्र की अधिसूचना 17 अगस्त की रात को सामने आई।
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। डॉक्टरों के विरोध के बीच 14 अगस्त की देर रात हजारों की भीड़ अचानक अस्पताल में घुस गई और तोड़फोड़ की. इसके बाद से वहां तनाव बढ़ने की आशंका है। कोलकाता पुलिस के इस फैसले का असर ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल पर पड़ सकता है. रविवार (18 अगस्त) को भी कई जगहों पर रैलियां प्रभावित होंगी।