बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे वेंकटेश अय्यर और यश ठाकुर, वर्ल्ड कप में खेलने की लगाई अर्जी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 20, 2023

World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। भारत को 12 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। बता दें, भारत का पहला मुकाबला 8 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के साथ में होने वाला है। इसके बाद 14 अगस्त को पाकिस्तान के साथ में होगा।

इस बार भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर अभी से दुआओं का दौर भी शुरू हो चुका है। भारत ने एशिया कप जीत लिया है। लेकिन अब सभी भारत को वर्ल्ड कप जीता देखना हुआ चाहते हैं। इस बीच अब भारतीय टीम के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और यश ठाकुर बाबा महाकाल के दरबार दर्शन करने पहुंचे।

यश ठाकुर ने और वेंकटेश अय्यर ने बाबा की आराधना की और वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिले इसकी कामना की वेंकटेश ईयर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। यश ठाकुर भी जाने-माने खिलाड़ी है और बाबा महाकाल के दरबार में आने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो किया उनके इंतजार पूरा हो चुका है।