Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में माहिरा शर्मा, भस्म आरती में शामिल होते हुए कहा – मुझे अपने महादेव के हुए दर्शन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 5, 2024

Ujjain: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं थी। बता दें एक्ट्रेस ने बाबा की भस्म आरती में शामिल हुई थी। वो करीब 2 घंटे तक मंदिर में ही बैठी रहीं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें श्री महाकालेश्वर मंदिर के मीडिया डिपार्टमेंट की गौरी जोशी ने बताया है कि फिल्म और टीवी की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर आई थीं, जिन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए थे।

इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि मैं बाबा महाकाल के दरबार में आई, यहां पर मुझे काफी अच्छा लगा। यहां आज मुझे अपने महादेव के दर्शन हुए हैं। बता दें लोकप्रिय भारतीय मॉडल, फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री माहिरा शर्मा आज शुक्रवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में पहुंचीं। यहां पर एक्ट्रेस ने 2 घंटे तक इस आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। आरती के दौरान वो बाबा महाकाल के इन दिव्य दर्शनों का लाभ लेकर काफी खुश नजर आ रही थी।

जानें कौन है माहिरा शर्मा

Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में माहिरा शर्मा, भस्म आरती में शामिल होते हुए कहा - मुझे अपने महादेव के हुए दर्शन

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने अभी हिंदी भाषा की फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा वो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें उन्होंने 50 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। एक्ट्रेस माहिरा एक फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और वो अपने स्टाइल के लिए जानी-जाती हैं। अभिनेत्री माहिरा खान OTT प्लेटफॉर्म के लिए वेब शो ‘बजाओ’ में रैपर रफ्तार के साथ काम करती नजर आ चुकी हैं। माहिरा खान लगातार अपने फैंस के लिए रोजाना पोस्ट करती रहती है।