सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में इस जगह रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 29, 2021

कई लोगो के घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती हैं और सुख-समृद्धि और खुशियों के आगमन के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते लेकिन फिर भी घर की स्थिति वैसी ही रहती हैं और कोई सुधार नहीं आता हैं। वास्तु शास्त्र में हर चीज के निर्माण के साथ-साथ रख रखाव के बारें में सही दिशा और नियम बताए गए हैं। वास्तु के नियमों को ध्यान में नहीं रखने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा आती हैं। इसके साथ ही कई समस्याएं बाद जाती हैं।

सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में इस जगह रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा

वास्तु शास्त्र की कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप घर से नेगेटिविटी को दूर करके सफल हो सकते हैं और साथ ही आपकी किस्मत में भी बदलाव आ सकता है और घर से अशांति दूर होकर सुख और समृद्धि का विस्तार होता है। ऐसे में आप घर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा रख सकते हैं।

सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में इस जगह रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा

भगवान बुद्ध की प्रतिमा को आप अपने घर में लगा सकते हैं। इससे आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। साथ ही आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशियां बनी रहेगी। वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे, लिविंग रूम, पूजा के स्थान पर, बच्चों के रूम में रखें, घर के बगीचे में भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखने से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाएगी।