आज से खुले महाकाल बाबा के द्वार, भक्तों को इन बताओं का रखना होगा ध्यान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 28, 2021

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के द्वार आज से भक्तों के लिए खोल दिए गए है। ऐसे में भगवान महाकाल के दर्शन को सुबह 5 बज से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लाइन लग गई है। कई भक्त तो यहां दो दो दिन पहले से आ कर रुके हुए है। बता दे, महाकाल मंदिर के साथ हरसिद्धि और मंगलनाथ मंदिर में भी आज से भक्तों का प्रवेश शुरू हो गया है।

आज से खुले महाकाल बाबा के द्वार, भक्तों को इन बताओं का रखना होगा ध्यान

आज से खुले महाकाल बाबा के द्वार, भक्तों को इन बताओं का रखना होगा ध्यान

खास बात ये है कि आज रात आठ बजे तक सात स्लाट में 3500 भक्तों को अग्रिम बुकिंग के आधार पर दर्शन करवाए जा रहे हैं। वहीं गर्भगृह व नंदी हाल में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। दरअसल, जिन श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग नहीं कराई हैं, वे 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट खरीदकर भगवान के दर्शन कर सकते हैं।

आज से खुले महाकाल बाबा के द्वार, भक्तों को इन बताओं का रखना होगा ध्यान