सात दिवसीय श्री महालक्ष्मी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9 अप्रैल से

Deepak Meena
Published on:

  • कैट रोड़ स्थित सहकार नगर से आज निकलेगी शोभायात्रा व कलश यात्रा, साधु-संतों के सान्निध्य में होगी विभिन्न विधियां संपन्न, समापन पर हवन कुंड में आहुतियां की जाएगी समर्पित
  • 251 कलशों का होगा वितरण, सामाजिक सरोकार का देंगे संदेश

इन्दौर : श्री महालक्ष्मी मंदिर निर्माण समिति द्वारा 9 दिवसीय महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9 से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरूआत मंगलवार को सुबह 9 बजे सांवरिया गार्डन से भव्य शोभायात्रा निकाल की जाएगी। शोभायात्रा में साधु-संतों का सान्निध्य में भी प्राप्त होगा।

श्री महालक्ष्मी मंदिर निर्माण समिति ने बताया कि कैट रोड़ स्थित सहकार नगर में नवनिर्मित महालक्ष्मी की प्राण-प्रतिष्ठा विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में संपन्न होगी। मंगलवार 9 अप्रैल को कलश यात्रा, 10 को गंधाधिवास, 11 को औषधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, 12 को धान्याधिवास, 13 को शर्कराधिवास फलाधिवास, 14 को पुष्पाधिवास, मध्याधिवास की विधियां शास्त्री धीरज पांडे, पं. सूरज कुमार मिश्रा एवं आचार्य पं. राहुल शुक्ला के निर्देशन में संपन्न होगी।

9 दिवसीय कार्यक्रम में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें महिलाएं कलश धारण कर शामिल होगी। यात्रा में महिलाएं लाल चुनरी व पुरूष श्वेत वस्त्र के साथ ही सांफा बांधे नजर आएंगे। 251 कलशों का वितरण भी किया जाएगा एवं यात्रा में 1 हजार से अधिक भक्त शामिल होगी। यात्रा के दौरान सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए जाएंगे। समापन अवसर पर हवनकुंड में आहुतियां भी समर्पित की जाएगी एवं सोमवार 15 अप्रैल को शाम 6.30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा।