Sawan Special Songs: सावन में जरूर सुने भगवान शिव के यह गाने, भक्ति में लीन हो जाएंगे आप

Shivani Rathore
Published on:

Sawan Special Songs: भगवान भोलेनाथ की पूजा का पवित्र महीना सावन कल से शुरू हो रहा है। सावन के दौरान भगवान भोलेनाथ के कई भजन और गाने सुनाई देंगे। ऐसे में हम आपके लिए भगवान भोलेनाथ के कुछ साथ गाने लेकर आए हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भक्ति में डूब जाएंगे।

शिवजी सत्य हैं – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

20 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में भगवान शिव का सबसे लंबा गाना हैं। ये गाना करीब 8 मिनट का है। गाने का नाम है शिवजी सत्य है।

‘आपकी बेटी पर बुरा साया है..’ तांत्रिक ने इलाज के नाम पर घुसा दीं 77 सुइयां, डॉक्टर भी हुए हैरान

बमभोले – लक्ष्मी

फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर के किरदार में भगवान शिव की आरधाना की थी। गाना बमभोले काफी एनरजेटिक सॉन्ग है।

Money Vastu Tips: पैसे से जुड़े ये 5 नियम का नहीं किया पालन तो कभी नहीं बन पाएंगे धनवान

कौन है वो – बाहुबली

साउथ की बड़ी फिल्मों में से एक बाहुबली में भगवान शिव की विशेष आराधना दिखाई गई हैं। सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली में उन्हें शिवलिंग को उठाते हुए देखा गया है। वहीं ‘कौन है वो..कौन है वो…’ गाने बजता हैं। सुनने के बाद शिवभक्ति अपने आप भक्तों के अंदर जाग जाती है।

IMD Alert: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में तेज मौसमी गरज-आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बोलो हर हर हर- शिवाय

अजय देवगन की फिल्म शिवाय भगवान भोलेनाथ के नाम पर ही हैं। फिल्म में ‘बोलो हर हर हर’ गाना है, जो पूरी तरह से शिव पर आधारित है। ये गाना और इसके बोल काफी शानदार हैं।

Optical Illusion: बड़े-बड़े तुरम खां भी नहीं ढूंढ पाएं सामानों के बीच में एक सॉफ्ट टॉय, अगर आपने खोज निकाला तो कहलाएंगे शहंशाह

ऊंची ऊंची वादी – ओएमजी 2

ओएमजी 2 पूरी तरह से भगवान शिव पर बेस्ड है। सावन में आप इस फिल्म का ऊंची ऊंची वादी गाना भी सुन सकते हैं, जिसे हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज में गाया है।

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, DA के साथ इन भत्तों में हुई बढ़ोतरी

हर हर महादेव – ओएमजी 2

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 में एक और गाना भगवान शिव पर आधारित है। ये गाना हर हर महादेव है, जिसमें शिव के दूत बने अक्षय तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। (Sawan Special Songs)

Funny Desi Jokes : टीचर – नालायक पढ़ ले कभी तुमने कोई बुक खोल के देखी हैं? पप्पू…

नमो नमो शंकरा – केदारनाथ (Sawan Special Songs)

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ एक सुपरहिट फिल्म है। इस फिल्म का गाना नमो नमो हे शंकरा बड़ा हिट हुआ था। इस गाने को सुनकर आप भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाएंगे। (Sawan Special Songs)

महंगे हेयर सीरम जाएंगे भूल, अब घर पर इस तरह तैयार करें बजट फ्रेंडली हेयर सीरम