Rajyog 2024: केन्द्र त्रिकोण राजयोग से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, अपार धन के साथ मिलेगी करियर में सफलता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 11, 2024
Rajyog 2024

Rajyog 2024 : ज्योतिष विद्या में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारी राशियों के ऊपर देखने को मिलता है। धार्मिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए राशियों में गोचर करके कई शुभ और अशुभ योग का बनाते हैं। जिसका प्रभाव हमारी सभी राशियों के जातकों पर दिखाई देने लगता है। इसी तरह ज्योतिष में ग्रहों के परिवर्तन से कई तरह के योग और राजयोग का भी निर्माण होता है।


इसी कड़ी में आपको बता दे कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ‘शनि’ देव की मानी जाती है। जानकारी के मुताबिक शनि को एक ही राशि में दोबारा प्रवेश करने में करीब 30 सालों का समय लगता है। फिलहाल इन दिनों शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है और 29 जून को इसी राशि में वक्री होंगे, जिससे केन्द्र त्रिकोण राजयोग बनेगा जो, इन राशियों के लिए बेहद शुभदायक रहेगा। तो आइयें जानते है कौन सी है वो रशिया…

कर्क राशि
बता दे कि कर्क राशि के जातकों के लिए गुरू शुक्र का मिलन और केन्द्र त्रिकोण राजयोग काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इस राजयोग के बनने से कर्क राशि वालो का भाग्य चमक उठेगा और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती के साथ कर्ज से मुक्ति मिलेगी। साथ ही करियर में भी उनको भरपूर सफलता मिलेगी और नई नौकरी मिलने के रस्ते खुले जायेंगे।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र गुरू और केन्द्र त्रिकोण राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है। इस राशि के ऐसे जातक जिनकी शादी के योग नहीं बन रहे है, ऐसे लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव आना शुरू हो सकते है साथ ही उन्हें परिवार में मान-सम्मान मिलने के आसार है। कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य भी इस राजयोग के चलते होने की संभावना है, वहीं नौकरी करने वालों को अपार धनप्राप्ति के साथ प्रोमोशन मिलने के आसार है।

सिंह राशि
इस राशि के जातकों के लिए ‘केंद्र त्रिकोण’ राजयोग बेहद लकी साबित होगा, क्योंकि इस राजयोग के बनने से आपकी आय के स्त्रोत खुलेंगे साथ ही करियर में भी आपको सफलता मिलने की संभावना है। बता दे कि इस राजयोग के बनने से इस राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति के साथ साथ रुके हुए पैसे मिलने के आसार है। साथ ही अगर आप कोई बड़ा बिजनेस या कोई नया वाहन घर में लाना चाहते है, तो यह समय आपके लिए लकी साबित होगा।