Mangal Dosh: कहीं आपकी कुंडली में भी मंगल दोष तो नहीं, छुटकारा पाने के लिए जरूर करें ये उपाय

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 2, 2023

Mangal Dosh : ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को विशेष स्थान दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। जब यह किसी की कुंडली में विराजमान होते हैं तो उस पर मंगल दोष होता है। मंगल ग्रह विवाह और वैवाहिक जीवन के लिए सबसे अधिक समस्याएं लेकर आता है। मंगल दोष के बचाव के लिए उपाय जरूरी है। ऐसा कहा जाता है कि जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है। उस व्यक्ति को जीवन में काफी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। इसलिए जिन भी लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष होता है उन्हें मंगलवार के दिन यह उपाय जरूर करने चाहिए।

मंगलवार के दिन यह उपाय जरूर करें

मंगल दोष से प्रभावित लोगों को मंगलवार के दिन श्री मंगल चंडिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस स्तोत्र का पाठ करने से मंगल दोष खत्म हो जाता है।

मंगलवार के दिन पूजा घर में मंगल यंत्र स्थापित करना चाहिए। साथ ही इस दिन मंगल देव की पूजा भी करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

मांगलिक दोष के प्रभावित लोगों को स्नान आदि के बाद विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए। साथ ही साथ हनुमानाष्टक भी पढ़ना शुभ होता है।

मंगल दोष से प्रभावित व्यक्ति को लाल वस्त्र में दो मुट्ठी मसूर बांधकर किसी भिखारी को मंगलवार के दिन दान करना चाहिए।