Maha Lakshmi: आज इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, हो जाएंगे धन-धान्य

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 13, 2021
Mahalakshmi

हिंदू धर्म में हर एक व्रत और त्योहार का विशेष महत्व है। इन व्रत और त्योहारों में अलग-अलग देवी-देवताओं का पूजन किया जाता है। ऐसे ही त्योहारों में से एक 16 दिनों तक मनाया जाने वाला महालक्ष्मी व्रत भी भाद्रपद की अष्टमी तिथि से आरंभ होता है। इस व्रत में मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है। यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होकर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को संपन्न होते हैं।

Maha Lakshmi: आज इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, हो जाएंगे धन-धान्य

इस व्रत में देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत का पालन करने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, महालक्ष्मी व्रत के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।

Maha Lakshmi: आज इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, हो जाएंगे धन-धान्य

महालक्ष्मी व्रत के दिन करें ये उपाय-

-महालक्ष्मी व्रत पर श्रीयंत्र की पूजा विधि-विधान से करके स्थापना करें। श्रीयंत्र को धन वृद्धि और समृद्धि का कारक माना जाता है।

-पुराने चांदी के सिक्कों को कौड़ी के साथ रखकर महालक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजन के बाद इन्हें तिजारी में रख दें। माना जाता है कि इस उपाय से धन-संपदा में वृद्धि होती है।

-महालक्ष्मी व्रत के दिन शाम को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और इसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में 7 कौड़ियां अर्पित करें। इस कौड़ियों को बाद में घर के किसी कोने में दबा दें। माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति जल्दी सुधरती है।

-महालक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

-अष्टमी की शाम को घर के कोने में गाय के घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से धन योग बन सकता है।