Janmashtami 2021: इस दिन मनाया जाएगा जन्माष्टमी का उत्सव, जाने शुभ मुहूर्त और तारीख

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 30, 2021

सावन के बाद भाद्रपद मास के कृष्ण अष्टमी तारीख का बड़ा महत्व है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है. गोपाल के भक्तों को जन्माष्टमी पर्व का काफी इंतजार रहता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक पवित्र पर्व दो दिन मनाया जाता है. इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इस वर्ष जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त

– श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तिथि 30 अगस्त 2021

– अष्टमी तिथि आरंभ 29 अगस्त रात 11 बजकर 25 मिनट से

– अष्टमी तिथि समापन 31 अगस्त सुबह 1 बजकर 59 मिनट तक

– रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ 30 अगस्त सुबह 6 बजकर 39 मिनट से

– रोहिणी नक्षत्र समापन 31 अगस्त सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक

– निशित काल 30 अगस्त रात 11 बजकर 59 मिनट से सुबह 12 बजकर 44 मिनट तक

– अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 मिनट से रात 12 बजकर 47 मिनट तक

– गोधूलि मुहूर्त शाम 6 बजकर 32 मिनट से शाम 6 बजकर 56 मिनट तक