Budh Dosh: आज गणपति की उपासना करने से कुंडली से दूर होगा बुध दोष, मिलेगा लाभ

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 8, 2021

हिंदू धर्म में हर दिन का अपना महत्व होता है। हर दिन किसी देवी- देवता को समर्पित होता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन गणेशजी की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। कई लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है। माना जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

Budh Dosh: आज गणपति की उपासना करने से कुंडली से दूर होगा बुध दोष, मिलेगा लाभ

ज्योतिष शास्त्रों में बुद्ध ग्रह को बद्धि, वाणी, तर्क क्षमता और मानसिक योगयता का ग्रह माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह होता है तो उसके बनते काम बिगड़ने लगते हैं। ज्योतिषों को अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष है तो कुछ विशेष उपायों को करने से आपकी सभी परेशानी दूर हो जाती है। आइए जानते हैं बुध दोष को दूर करने के उपाय के बारे में।

Budh Dosh: आज गणपति की उपासना करने से कुंडली से दूर होगा बुध दोष, मिलेगा लाभ

-अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की दशा कमजोर है, तो उसे शुभ बनाने के लिए बुधवार को भगवान गणेश का पूजन बहुत ही लाभकारी माना जाता है।

-धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन गणपति की पूजा (ganpati puja) और व्रत करने से घर परिवार में धन संबंधी समस्याओं से जल्दी राहत मिलती है और घर में सकारात्मरक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।

-बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्त होने के लिए इस दिन व्रत करना बहुत उपयोगी माना गया है।

-बता दें कि अगर आप कुंडली से बुध ग्रह के अशुभ दोषों से बचना चाहते हैं और गणपति की आर्शीवाद पाना चाहते हैं, तो व्रत की शुरुआत शुक्ल पक्ष में करनी चाहिए।

-बता दें कि बुधवार के व्रत में नमक का इस्तेमाल करने की मनाही होती है, इसलिए व्रत के दौरान नमक का सेवन न करें।

-अगर आप बुधवार को व्रत का संकल्प लेते हैं, तो कम से कम 21 व्रत का सकंल्प लें. साथ ही, गजानन की पूजा मन में एकाग्रता के साथ करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जल्दी ही इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।

-व्रत के दौरान गणेश जी को मोदक का भोग अर्पित करें। माना जाता है कि मोदक से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।

-बुधवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को जरूरी चीजों का दान करें। इस दिन दान देना अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन दान करने से गणेश जी की कृपा से रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं।

-इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना अच्छा माना जाात है। गाय को गुड़ खिलाकर गणेश जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।