बाबा महाकाल के दरबार में रील बनाने पर रोक! उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 8, 2024

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा ही रहती है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है। इनमें से एक नियम मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक है।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नवागत प्रशासक मृणाल मीना ने मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए शांत वातावरण मिलना चाहिए। रील बनाने से यह वातावरण भंग होता है।

बाबा महाकाल के दरबार में रील बनाने पर रोक! उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

श्रद्धालुओं को मंदिर में रील बनाने से रोकने के लिए:

मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है।
श्रद्धालुओं को रील बनाने पर रोक के बारे में सूचना देने के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं।
यदि कोई श्रद्धालु रील बनाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे समझाया जाएगा और यदि वह नहीं मानता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।