इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बजरंग दल द्वारा विशाल शौर्य संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मालवा प्रांत से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रज्ञानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि आसुरी शक्तियों को पाकिस्तान, बांग्लादेश या अरब भेजने की जरूरत नहीं है, उनकी वास्तविक जगह जहन्नुम है, और समय आने पर वे वहीं पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने मौजूदा सरकार को सनातनी सरकार बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें मदरसे संचालित करती थीं, जबकि वर्तमान सरकार देश को सही दिशा में आगे बढ़ा रही है।
इंदौर का शास्त्री ब्रिज जाम से बेहाल
शनिवार शाम इंदौर में करीब 20 मिनट तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य पथ संचलन के कारण शास्त्री ब्रिज पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया।

हिंदू समाज को जागरूक और सशक्त होने की जरूरत
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते ढाई वर्षों में भारत से 13 लाख महिलाओं के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने हिंदू समाज से अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
परांडे ने यह भी बताया कि बजरंग दल और विहिप हर वर्ष हजारों कन्याओं की घर वापसी कराने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और अब इस अभियान को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उन्होंने हिंदू परिवारों से आग्रह किया कि वे कम से कम दो या तीन बच्चे पैदा करें ताकि भविष्य में जनसंख्या असंतुलन जैसी चुनौतियों से बचा जा सके।
शौर्य संगम की भव्य तैयारी
इस शौर्य संगम कार्यक्रम की तैयारियां पिछले तीन महीनों से चल रही थीं, जिसके तहत हजारों बैठकें आयोजित की गईं। आयोजन स्थल पर बीते तीन दिनों से अंतिम चरण की तैयारियां जारी थीं। इस अवसर पर कबड्डी, मलखंभ समेत कई पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रांत के सभी विभागों सहित खंड और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बजरंग दल के इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे और प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहे। शौर्य संचलन के माध्यम से कार्यकर्ता आयोजन स्थल तक पहुंचे, जबकि उज्जैन में 35 हजार से अधिक लोगों का समागम हुआ।
हिंदू समाज की शक्ति और गौ रक्षा का संकल्प
मिलिंद परांडे ने गौ रक्षा के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि देश में हजारों गोमाताओं की हत्या हो रही है, जिसे रोकना हर हिंदू का दायित्व है। उन्होंने बजरंग दल को गोवंश संरक्षण में सबसे सक्रिय संगठन बताया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि यह जिम्मेदारी केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की है।
इसके साथ ही, उन्होंने हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होने की अपील की। परांडे ने कहा, “हिंदू वसुंधरा के सभी लोग हिंदू ही हैं, हमें अपनी अस्मिता को भूलकर एक साथ खड़ा होना होगा।”