नववर्ष 2026 में बन रहा खास राजयोग, गुरु-चंद्र की युति से इन राशियों पर बरसेगा धन और सौभाग्य

Author Picture
By Praveen ShuklaPublished On: January 2, 2026

नए साल 2026 की शुरुआत ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास मानी जा रही है। करीब 12 वर्षों के बाद देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति मिथुन राशि में होने जा रही है, जिससे शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग बनेगा। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार चंद्रमा 2 जनवरी 2026 को सुबह 09:25 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 4 जनवरी सुबह 09:42 बजे तक वहीं रहेंगे। इस दौरान मिथुन राशि में पहले से मौजूद गुरु के साथ चंद्रमा का संयोग होगा, जिसका प्रभाव कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। यह योग धन, मान-सम्मान और तरक्की के संकेत देता है।

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह राजयोग लग्न भाव में बन रहा है, जिससे व्यक्तित्व में निखार और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी और व्यापार में लाभ मिलने के योग हैं और वरिष्ठों का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और विवाह व पारिवारिक जीवन के लिए समय अनुकूल रहेगा। वहीं तुला राशि के लिए यह योग भाग्य भाव में बन रहा है, जिससे किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। करियर में नए अवसर, पदोन्नति और नए काम की शुरुआत के लिए यह समय शुभ माना जा रहा है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के संकेत भी हैं।

कुंभ राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग आय और शिक्षा से जुड़े भाव में बन रहा है। इससे आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। खर्चों पर नियंत्रण रहेगा और बचत बढ़ेगी। छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं, वहीं व्यापार और नौकरी में भी लाभ के संकेत हैं। कुल मिलाकर गुरु और चंद्रमा की यह युति नए साल 2026 में कुछ राशियों के लिए खुशहाली, धन लाभ और जीवन में स्थिरता लेकर आ सकती है।