बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे गोविंदा, पूजा-अर्चना कर नंदी के कानों में कही मनोकामना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 12, 2024

Mahakal Mandir Ujjain : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और नंदी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।


गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबा महाकाल के दर्शन की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, आज मैंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह अवसर मिला।

गोविंदा के दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली। इस बारे में जानकारी देते हुए महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि अभिनेता गोविंद मंगलवार को बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे।

उन्होंने सबसे पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल का महामृत्युंजय मंत्र के साथ पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया और उसके बाद चांदी द्वार पर माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि, बाबा महाकाल विश्वभर में प्रसिद्ध है रोजाना हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं।