इंदौर। रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव उज्जैन में इन्दौर की पंखुरी फडनिस अपने उत्पाद ई-साइकिल एवं दिव्यांगजनों के लिए ई-ट्रायसिकल लेकर प्रदर्शनी में उपस्थित हुई। फडनिस ने अपने उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके उत्पाद बेहद इकोनॉमिक है और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में सहायक रहेंगे।
उनका ई-बाइक्स का उत्पादन का प्रोजेक्ट इन्दौर के गोयल नगर बंगाली चौराहा इन्दौर में स्थापित है। उनके द्वारा निर्मित ई-साइकिल की राईडिंग कास्ट लगभग 5 पैसे प्रति किलोमीटर रहेगी। उनका उत्पाद न केवल प्रदूषण से राहत देगा, बल्कि पारंपरिक ऊर्जा जैसे पेट्रोल, डीजल की खपत में भी कमी लायेगा। उनके उत्पाद को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस दिया है।