उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सीएम पुष्कर सिंह ने चार धाम यात्रा को रोकने का फैसला किया है. यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, यात्रियों को इस अवधि में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम समेत पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.