पैसों के लेनदेन को लेकर RBI ने बदला ये नियम, बढ़ाई कैश ट्रांसफर करने की लिमिट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 8, 2021
RBI

नई दिल्ली: इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों के लेन-देन को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ा दी है. अब एक दिन में 2 लाख रुपये के बजाय 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. यानी अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना और आसान हो गया है.

ग्राहकों की सहूलियत के लिए RBI ने यह फैसला किया है. अब RTGS की टाइमिंग 24X7 हो गई है यानी आप किसी भी वक्त RTGS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर करने की कोई मिनिमम लिमिट नहीं है यानी आप कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं अगर मैक्सिमम लिमिट की बात की जाए तो यह बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.