बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है, रकुल ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है। रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिश लुक अक्सर इटंरनेट पर वायरल रहता हैं। एक बार फिर रकुल का रैंप वॉक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने खादी इंडिया की ओर से डिजाइनर श्रुति संचेती के ब्लू कलर के डिजाइनर खादी आउटफिट में पेश होकर महफिल लूटने का काम किया।
रकुल प्रीत ने श्रुति के ‘खद्दर’ कलेक्शन को लेकर कहा कि इन्होंने खादी को लेकर जो लोगों की सोंच बनी हुई हैं उसे तोड़ने का काम किया है, क्योंकि ज्यादातर लोग खादी का मतलब ओल्ड फैशन कुर्ता, साड़ी को ही समझते हैं, लेकिन यहां पर काफी फैशनेबल और यंग जैनरेशन को ध्यान में रख कर आउटफिट कलेक्शन पेश किया है। वायरल वीडियो में रकुल प्रीत सिंह रैंप वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।
रकुल का ये स्टनिंग वीडियो पैपराजी विरल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में रकुल रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही हैं। रकुल खादी के शॉर्ट पैंट स्टाइल आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं। इनके आउटफिट में व्हाइट धागे से कढ़ाई की गई थी, जो खादी के फैब्रिक पर आउटस्टैंडिग नजर आ रही है। रकुल का लुक भी काफी सिंपल लेकिन शानदार रहा।