देश में हुए 3 राज्यों के राज्य सभा चुनाव के परिणाम आ चुके है. बीजेपी ने 3 राज्यों के 15 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में 10 सीट पर जीत हासिंल की है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित नतीजा हिमांचल प्रदेश का रहा जहां कांग्रेस की सुक्खू सरकार की कुर्सी ही हिल गई. साथ ही सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यहां हैरानी की बात है कि हिमाचल में कांग्रेस के पास बहुमत था और भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल भी नहीं था. बावजूद इसके भाजपा ने कांग्रेस के जबड़े से जीत छीन ली.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के जाने-माने चेहरे अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया. इसके बाद से जाहिर तौर पर विधानसभा में सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मंच तैयार हो गया. चुनावी नतीजों के ऐलान से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने दावा कर दिया था कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने विधानसभा में बहुमत को दिया है.
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से 40 कांग्रेस के विधायक है. भले ही 25 विधायकों के साथ बीजेपी नंबर गेम में काफी पीछे थी, मगर उसने अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ महाजन को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया. जहां कांग्रेस के छह विधायक और 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा कि नौ क्रॉस वोटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस के 6 और निर्दलीय 3 विधायक शामिल थे.
हालांकि मतगणना में दोनो उम्मीदवार 34-34 मतों से बराबरी पर रहे. लेकिन उसके बाद महाजन को ‘ड्रॉ’ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. यह कांग्रेस के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि उसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं. बावजूद हार का सामना करना पड़ा है.