Rajasthan: नाराज विधायक ने CM गेहलोत को लिखा पत्र, कहा- मंत्री बनने के लिए योग्यता बताएं

Mohit
Updated on:

उदयपुर: रविवार को राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गेहलोत (Ashok Gehlot) के मंत्रिमंडल का फेरबदल हुआ. इसी बीच कांग्रेस विधायक दयाराम परमार (Dayaram Parmar) को लेकर एक अहम खबर सामने आ गई है. दरअसल, विधायक ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर काफी नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़े – बधाई इंदौर – अब हमें दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना है

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मंत्री बनने के लिए कुछ विशेष योग्यताओं की आवश्यकता होती है. मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि मंत्री बनने के लिए कुछ विशेष योग्यताओं की आवश्यकता होती है. कृपया मुझे बताएं कि वे योग्यताएं क्या हैं ताकि भविष्य में मंत्री बनने के लिए मैं उन्हें हासिल कर सकूं।”