राजस्थान : CM गहलोत ने 6 विधायकों को बनाया अपना सलाहकार

Share on:

नई दिल्ली : कैबिनेट फेरबदल के बाद राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गेहलोत ने छह विधायकों को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। जिनमें शामिल नाम इस प्रकार है :- जितेंद्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा और दानिश अबरार। इसकी रोचक बात ये है कि इन विधायकों में अशोक गहलोत सरकार में बगावत करने वाले थे।

इतना ही नहीं रविवार को सीएम गहलोत ने बहुप्रतिक्षित पुनर्गठन पूरा होने के बाद अपने सलाहकार भी नियुक्त कर लिए हैं। इससे पहले राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित पुनर्गठन पूरा होने के बाद अब सबकी निगाह राजनीतिक नियुक्तियों पर टिक गई थी। गहलोत ने स्वयं कहा कि मंत्रिमंडल में जगह नहीं पाने वाले विधायकों को संसदीय सचिव व मुख्यमंत्री के सलाहकार जैसी राजनीतिक नियुक्तियों में समायोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में गहलोत मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट व चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्य में विधानसभा 200 सीटों की हैं और उसके हिसाब से अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं और यह संख्या अब पूरी हो गई है।