भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश के कारण हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। भोपाल में तेज बारिश के कारण तीन विमानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और इन्हें डायवर्ट कर इंदौर भेजा गया। अभी ये विमान भोपाल में मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read – 47.23 करोड़ में बनेगा भंवरकुआ ओवरब्रिज, इंदौर विकास प्राधिकरण ने मंगवाए टेंडर
विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार डायवर्ट हुए विमानों में इंडिगो का हैदराबाद से भोपाल जाने वाला और एयर इंडिया के दिल्ली और मुंबई से भोपाल जाने वाले विमान शामिल है। मौसम कब तक ठीक होगा और कब फ्लाइट जा पाएगी यह तय नहीं होने के कारण एयरइंडिया द्वारा यात्रियों को इंदौर से बस से भोपाल भेजने का विकल्प दिया है, जिस पर ज्यादातर यात्रियों द्वारा सहमति दिए जाने के बाद एयरलाइंस बस का इंतजाम कर रही है और जल्द ही इनसे यात्रियों को भोपाल रवाना किया जाएगा। वहीं इंडिगो ने यात्रियों को विमान में ही इंतजार करने की बात कही है। इस दौरान कई यात्री अपनी व्यवस्था से भोपाल जाने के लिए विमान से उतर भी गए हैं
फ्लाइट की गई इंदौर डायवर्ड एयर इंडिया AI-633 फ्लाइट मुंबई टू भोपाल ,एयर इंडिया की AI-435 फ्लाइट दिल्ली टू भोपाल