Railway General Ticket Booking : अब घर बैठे एक मिनट में बुक कर सकते है ये टिकट, बस ये ऐप करें डाउनलोड

Shivani Rathore
Published on:
Railway General Ticket Booking : अब घर बैठे एक मिनट में बुक कर सकते है ये टिकट, बस ये ऐप करें डाउनलोड

Railway General Ticket Booking : रेलवे की तरफ से जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट खरीदने वालों को बड़ी सुविधा दी है इसके लिए आप लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है अब घर बैठे ही प्लेटफार्म में जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। कुछ समय पहले लांच की गई उत्स के जरिए आप कहीं से भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।

Airtel 365 days Recharge Plan: एयरटेल ने लांच किया साल भर का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ इतनी है कीमत

लंबी लाइन में लगने की चिंता खत्म

आपके साथ भी कई बार ऐसा होता होगा कि आप अपने परिजन, संगे-संबंधी या दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाते होंगे। तब आपको सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर आपको टिकट लेना होगा। लेकिन रेलवे ने लंबी लाइन में लगकर टिकट लेने की टेंशन खत्म कर दी है। अब आप घर बैठे एक ऐप की मदद से आसानी से प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

Railway NTPC Vacancy: रेलवे एनटीपीसी में 12वीं पास के लिए एक और भर्ती, 10884 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

टिकट बुक करने का प्रोसेस (How to book ticket through UTS App)

  • सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर और एप्पल यूजर एप स्टोर पर जाए और UTS App को डाउनलोड करें।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में UTS App को इंस्टॉल करें।
  • अब होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद यहां आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, DOB, जेंडर दर्ज आदि डिटेल्स देनी होगी।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करने के बाद लॉग-इन करें।
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार टिकट बुक करना है।
  • प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन का नाम सेलेक्ट करना होगा और फिर वॉलेट में रिचार्ज करके आसानी से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट होने के बाद आपको Show Ticket में आपको अपना टिकट शो होगा।

Sanp Ka Video : लगता है ये विमल खाता हैं! युवक ने हाथ में निकाला सांप और उसके मुंह में दे दी अपनी जीभ, देखें Video