CM चन्नी के रिश्तेदार सहित ED की 10 ठिकानों पर रेड, ये है मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 18, 2022

पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा सीएम चन्नी के करीबी समेत 10 ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की गई। दरअसल, ये छापेमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि जहां ईडी ने छापेमारी की है वह से एक पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित घर भी शामिल है।

इतना ही नहीं इससे पहले भी सीएम चन्नी के नजदीकी लोगों पर सैंड माइनिंग के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप कई बार लग चुके हैं। दरअसल, हाल ही में गैरकानूनी सैंड माइनिंग की वजह से पंजाब में मोहाली समेत कुल 10-12 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मोहाली की होमलैंड सोसाइटी पर भी रेड मारी है। यहां सीएम चन्नी के साले का घर है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भूपिंदर ने रेत खनन के ठेके हासिल करने के लिए पंजाब रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनाई थी। इसलिए ईडी को शक हुआ कि रेत खदान के ठेके लेने में काले धन का इस्तेमाल किया गया है।