राहुल गांधी की यह इच्छा पूरी नहीं कर सके पीएम मोदी !

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार शाम को 7वीं बार कोरोनाकाल में देश को संबोधित किया गया. इस दौरान पीएम ने कोरोना से संबंधित तमाम तरह की बातें अपने भाषण में कही. हालांकि अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के इस संबोधन पर नाराज़गी जाहिर की है.

भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम ने चीन पर एक शब्द भी नहीं बोला. चीन के नाम वे से डर रहे हैं. राहुल ने अपने तेवर तीख़े रखते हुए आगे कहा कि, ऐसा इसलिए क्योंकि ”वो नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस पर जाए कि चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है.”

पीएम के भाषण से पहले राहुल ने कही थी यह बात…

वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी के भाषण की प्रतीक्षा कर रहे थे. पीएम के संबोधन से पहले राहुल ने कहा था कि, ”मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा. लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी. प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे.”

सुरजेवाला-खेड़ा ने भी पीएम के संबोधन पर खड़े किए थे सवाल…

इससे पहले मंगलवार शाम को ही पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और पवन खेड़ा ने भी भी पीएम मोदी के संबोधन पर तंज कसा था. जहाँ दोनों नेताओमं ने कहा था कि, देश कोरा संबोधन नहीं बल्कि ठोस समाधान चाहता है.

पीएम ने कही थी ये बातें…

पीएम मोदी ने अपने 12 मिनट के संबोधन में कोरोना से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें कही थी. जहां पीएम मोदी ने कहा कि, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं होनी चाहिए. जब भी कोरोना की वैक्सीन आएगी तो उसे हर एक देशवासी तक पहुंचाया जाएगा. आज भारत का रिकवरी रेट अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील आदि सम्पन्न देशों से कहीं बेहतर है. पीमए ने कहा कि, त्यौहार के सीजन में सभलकर रहें. घर से बाहर मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.