अचानक नेपाल दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, खास है वजह

diksha
Published on:

काठमांडू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक ही नेपाल पहुंचे हैं. यहां वह निजी यात्रा पर गए हुए हैं. खबर है कि इस प्रवास के दौरान वो पर्यटन स्थलों का दौरा कर सकते हैं.

Must Read- भोपाल के बंसल अस्पताल में पत्रकार के साथ हुई मारपीट, मनमानी पर उतारू प्रबंधन

समाचार पत्र द काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक राहुल यहां अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उनके पिता भीम उदास का कहना है कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था. सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता है और उनकी शादी नीमा मार्टिन शेरपा से हो रही है. यह शादी 5 मई को बौद्ध स्थित हयात रीजेंसी होटल में आयोजित की जा रही है जिसके लिए राहुल गांधी वहां पहुंचे हैं.