विनेश फोगाट के अवॉर्ड लौटाने पर राहुल गांधी ने पूछे PM मोदी से कड़े सवाल

Share on:

राहुल गांधी ने रेसलर विनेश फोगाट के खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने के मामले पर PM नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि हर बेटी का सम्मान पहले आता है, फिर कोई अवार्ड। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ निष्ठुरता की बात की और कहा कि इससे देश के अभिभावकों को पीड़ा हो रही है।

विनेश फोगाट ने अपने अवॉर्ड लौटाने के लिए PMO जाने की कोशिश की, पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। उन्होंने अवॉर्ड जमीन पर रख दिया और लौट गयी और इस मुद्दे पर कहा कि वह इंसाफ की तलाश में हैं।

इसी प्रकार, बजरंग पूनिया भी अपने अवॉर्ड को दिल्ली में PM के घर के बाहर छोड़ आए थे। उन्होंने इस मामले पर वीडियो साझा कर कहा कि यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में नहीं आना चाहिए।

राहुल गांधी के बयान ने देश में विवाद को और भी तेज कर दिया है, जहां विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे विदेशों में भारत का मान बढ़ाते खिलाड़ियों ने अपने अवॉर्ड्स को लौटा दिया है। विनेश के अवॉर्ड वापसी के वीडियो शेयर पर बजरंग पूनिया ने कहा था कि ‘यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए। महिला पहलवान इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं।’