Indore News : माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पुष्प माहेश्वरी ने मारी बाजी, उमा-महेश पैनल के सभी 6 उम्मीदवार जीते

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : पश्चिमी म.प्र. माहेश्वरी प्रादेशिक महासभा के तीन वर्ष के चुनाव रविवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक हुए। प्रदेश के 267 मतदाताओं में से 257 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। इन्दौर के अलावा बाहर से भी मतदाता वोट डालने इन्दौर के राजमोहल्ला स्थित वैष्णव स्कूल परिसर पहुंचे थे। दो पैनल उमा-महेश पैनल एवं बालाजी पैनल के 6-6 प्रत्याशी आमने-सामने थे। अध्यक्ष पद पर इन्दौर के ही दो प्रत्याशी उमा-महेश पैनल के पुष्प माहेश्वरी और बालाजी पैनल के भरत सारडा सामने थे।

पुष्प माहेश्वरी ने भरत सारडा को 13 वोटों से हराया। वहीं मानद मंत्री पद पर उमा-महेश पैनल के सेंधवा के अजय झंवर ने बालाजी पैनल के आगर के पंकज अटल को 90 वोटों से एकतरफा हराया। वहीं संगठन मंत्री पद पर उमा-महेश पैनल के राम तोतला बेटमा ने इन्दौर बालाजी पैनल के शैलेष मूंदडा को 37 वोटों से पराजित किया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर रतलाम जिले के उमा-महेश पैनल के प्रेमनारायण मालपानी ने देवास जिले के बालाजी पैनल के मुरलीधर मानधन्या को 29 वोटों से हराया।

वहीं अंचल उपाध्यक्ष में उमा-महेश पैनल के अशोक कांकाणी ने बालाजी पैनल के अजय मूंदडा को 4 वोटों से हराया। वहीं इन्दौर अंचल के संयुक्त सचिव पद पर उमा-महेश पैनल के सुरेश हेडा ने बालाजी पैनल के गोपाल मानधन्या को चार वोटों से शिकस्त की और इस तरह उमा-महेश पैनल के छह उम्मीदवार अध्यक्ष-पुष्य माहेश्वरी, मानद मंत्री-अजय झंवर, संगठन मंत्री-राम तोतला, कोषाध्यक्ष-प्रेमनारायण मालपानी, अंचल उपाध्यक्ष-अशोक काकाणी, इन्दौर अंचल संयुक्त सचिव-सुरेश हेडा निर्वाचित हुए।

उमा-महेश पैनल के संयोजक अशोक इनानी, महेश मूंगड, राजेन्द्र इनानी, श्याम भांगडिया ने बताया कि तीन वर्ष पहले प्रादेशिक माहेश्वरी सभा चुनाव में भी उमा-महेश पैनल ने जीत हासिल की थी और फिर तीन साल के चुनाव में उमा-महेश पैनल ने सफलता हासिल की है। अंचल के ज्यादातर पदाधिकारी उमा-महेश पैनल के निर्विरोध हो चुके है।