आयुक्त पाल के निर्देश पर बकायेदारों की संपत्ति जब्ती और सील करने की कार्रवाई जारी

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर के ऐसे बकाया धार जिनके द्वारा संपत्ति कर एवं अन्य करो कि बकाया राशि का बार-बार नोटिस जारी करने के पश्चात भी बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है, ऐसे बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने के साथ ही संबंधित बकायेदारों के घर एवं क्षेत्र के आसपास निगम राजस्व वसूली अभियान के तहत बकायादारों के नाम का अलाउंस मेंट किया जा रहा है तथा बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जब्ती कुर्की कार्यवाही एवं सूचना बोर्ड लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत व उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में झोन क्रमांक 13 के अंतर्गत सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 77 अंतर्गत मेसर्स संतोष देवकोन प्रायवेट लिमिटै तर्फे मुकेश माटा द्वारा खसरा नंबर 240/2/2, 240/3/2, 240/2/2/2 अन्य ग्राम लिम्बोदी कुल क्षेत्रफल 713463 वर्गफीट होकर बकाया राशि 2 करोड 50 लाख से अधिक होने तथा बिना निगम अनुमति के अवैध कालोनी का निर्माण करने पर उपरोक्त उल्लेखित सपंति पर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करते हुए, संबंधित द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण करने से उक्त के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के भी उपायुक्त राजस्व द्वारा निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम कैलोद करताल में अनिल खदवानी पता 509 कैलोद करताल द्वारा व्यपवर्तित भूमि कुल क्षेत्रफल 26156 वर्गफीट पर बकाया राशि होने से उक्त स्थल पर चुने से मार्किंग की जाकर , जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करते हुए, नीलामी हेतु प्रस्तावित की गई।

Also Read : CM शिवराज ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, साल में एक ही बार लगेगा परीक्षा शुल्क

इसके साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी व राजस्व टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर व मेकेनिक नगर में विभिन्न बकायादारेा जिनमें रायपुर इंदौर रोडवेज, सैठी ट्रांसपोर्ट, संतोष ट्रांसपोट कंपनी, फ्रेण्डस इंजीनियरिंग वर्क्स, एमपी ऑटो स्पींग प्रो, न्यु दिल्ली मोटर वर्क्स गुरूदेव सिंह, लक्ष्मन ऑटो गेैरेज, मंजूर अली मोहम्मद अली की संपति पर बकाया राशि होने से उक्त समस्त संपति को जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई। झोन 08 वार्ड 36 में संपत्ति कर बकाया वसूली की कार्यवाही में संपत्ति कर खाता क्रमांक 1001040015 , पी .आर.3 रितु लाइफ स्पेस प्रा. लि.(मेसर्स पी.आर.3 रियल इन्फ्रा.प्रा. लि. डायरेक्टर प्रमोद कुमार दर्शन पता प्लॉट क्रमांक 1/सी योजना क्रमांक 134 इंदौर स्कीम न.134 पर 32,82,560/- बकाया होने पर जब्ती कुर्की की कार्यवाही की गई।