अनुमति के विपरीत निर्माण करने पर प्रिंस हुंडई शोरूम किया सील

Share on:

इंदौर:आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में किया जा रहे निर्माण कार्यों की जांच करने के साथ ही भवन अनुज्ञा द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के विपरीत निर्माण किए जाने वालों पर कार्रवाई करने के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जोन 19 भवन अधिकारी गजल खन्ना द्वारा जोन 19 वार्ड 76 बिचौली मर्दाना के अंतर्गत खसरा क्रमांक 149/1/1/1 पर बिना अनुमति प्राप्त किए निर्माण कार्य कर शो रूम खोलने का कार्य प्रगति पर होने से निगम द्वारा सूचना पत्र 1164 दिनांक 04/05/22 को जारी किया गया था।

Must Read- रंगारंग कार्यक्रमों से सजा मालवा उत्सव का मंच, शिल्प बाजार में आए अफगानिस्तान के कालीन एवं बांग्लादेश की जामदारी साड़ियां

कई बार सूचना पत्र जारी करने के बाद भी तथा संबंधित को समक्ष में भी कई बार कार्य बिना अनुमति के नहीं करने के समझाइश दी गई और कार्य बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। किंतु आज दिनांक तक संबंधित भवन स्वामी द्वारा कार्य बंद नहीं किया गया और कार्य को लगातार जारी रखा गया तथा जारी किए गए सूचना पत्र के कोई प्रतिउत्तर प्रस्तुत नही किया गया न ही निर्माण कार्य रोका गया, जिसके क्रम में आज निगम भवन अधिकारी गजल खन्ना भवन एवं अनुज्ञा शाखा की टीम द्वारा प्रिंस हुंडई को सील करने की कार्रवाई की गई।