मध्यप्रदेश के नीमच में जिला पंचायत सीईओ पदस्थ रह चुकी और वर्तमान में बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को सिविल सेवा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पीएम अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस प्रदान किया गया है। उन्हें जलजीवन मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य दक्षता एवं उल्लेखनीय गतिविधि के लिए राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान दिया गया है।
ये कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस पर आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर आईएएस अनुराग जैन और भव्या मित्तल को पुरस्कार दिया गया। बता दें, आईएएस अनुराग जैन को कोविड-19 वैक्सीन एवं पीएम गति शक्ति में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दोनों आईएएस अधिकारियों को बधाई दी।
Also Read : मन की बात के 100वें एपिसोड पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का, देखें कैसी होगी बनावट
इसके साथ ही केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत बुरहानपुर जिले में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया। यह देश का पहला जिला बना, जहां हर घर में नल के जरिए पेयजल पहुंचाया गया। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के इन अफसरों को इन्हीं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।