स्मार्ट सिटी अवार्ड समारोह में दूसरी बार इंदौर आएगी राष्ट्रपति, 66 विजेताओं को करेगी सम्मानित

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को पहलीबार इंडिया स्मार्ट सिटी परियोजना के घोषित अवार्ड समारोह की मेजबानी मिली है। 26 व 27 सितंबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस दो दिवसीय समारोह के दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अवार्ड के चौथे संस्करण के 66 विजेताओं को पुरकार देकर सम्मानित करेंगी। 100 स्मार्ट शहरों में से प्रथम पुरकार इंदौर को मिलेगा। इस तरह भारत सरकार के दो सबसे बड़े प्रतिष्ठित अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी पर इंदौर का दबदबा रहा। इस आयोजन में विभिन्न शहरों के महापौर और नगर निगम आयुक्त भाग लेंगे। समारोह को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच गई है।समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा चार केंद्रीय मंत्रीस्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े उद्योग भागीदार, शिक्षाविद और नागरिक समाज संगठन भी इस आयोजन में भाग लेंगे।

इंदौर समेत कई शहरों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

इस साल राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू दूसरी बार इंदौर आ रही है। इससे पहले फरवरी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे आई थी। उन्होंने प्रवासी भारतीयों का सम्मान किया था। देश के 66 शहरों को अवार्ड देने के लिए राष्ट्रपति फिर इंदौर आ रही है। 27 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति 5 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों, 31 विशष्टि शहरों और 7 भागीदार संगठनों को पुरस्कारों से सम्मानित करेंगी।

26 सितंबर का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

– सुबह 10 बजे- प्रदर्शनी का उद्घाटन
– 10 से 10.30 बजे- तक मेहमानों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन
– 10.30 बजे से 1 बजे तक प्रदर्शनी स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए समर्पित
– 11बजे से 1 बजे तक – इंदौर में हुए परियोजनाओं के कार्यों का दौरा (बैच 1)
– 1 बजे से 2.30 बजे तक दोपहर का भोजन
– 2. 30 बजे 4.30 बजे तक
सरकार के लिए प्रदर्शनी
– 2. 30 बजे 4.30 बजे तक
इंदौर परियोजनाओं का साइट दौरा (बैच 2)
– 4.30 बजे से 6.30 बजे तक
इंदौर परियोजनाओं का दौरा (बैच 3)
– 7 से 9 बजे तक
उज्जैन स्मार्ट सिटी महाकाललोक का दौरा (बैच 1, 2, 3)

27 सितंबर का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

– सुबह 6 से 7 बजे – हेरिटेज वॉक (पहले 200 पंजीकरण)
– 10 बजे – प्रतिभागियों को बीसीसी मुख्य हॉल में बैठाया जाएगा
– 10.30 बजे – फोटो समारोह के लिए पुरस्कार विजेताओं की कतार
– 10.30 बजे से अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों का आगमन
– 11 बजे – माननीय राष्ट्रपति जी का आगमन
– 11 बजे से 11.15 बजे तक माननीय राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया
– 11.15 से 11.20 तक पुरस्कार विजेताओं के साथ फोटो समारोह
11.25 से 12.55 बजे तक अवार्ड समारोह – चरण I (माननीय राष्ट्रपति की उपस्थिति में)
– 12. 55 बजे माननीय राष्ट्रपति का प्रस्थान
– 12.55 से 2 बजे तक- पुरस्कार समारोह – दूसरा चरण
– 2 बजे से 3.30 बजे तक
लंच
– 3.30 बजे से 6 बजे तक प्रदर्शनी एवं संवाद
– 6 बजे से 6.30 बजे तक
चाय – नाश्ता
– 6.30 बजे से 7.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
7.30 बजे से डिनर

इन केटेगरी में सब पर भारी पड़ा इंदौर

निर्मित पर्यावरण – . रिवरफ्रंट डेवलपमेंट (रामबाग पुल से कृष्णपुरा छतरी तक खंड 1)
अर्थव्यवस्था – वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग (वीसीएफ)
स्वच्छता – गोबरधन बायो-सीएनजी प्लांट
पर्यावरण- वायु गुणवत्ता में सुधार और वर्टिकल गार्डन के साथ अहिल्या वन
पानी – सरस्वती और कान्ह लाइफलाइन परियोजना (संकल्प), वर्षा जल संचयन – जल प्लस से जल अधिशेष और झीलों, कुओं और बावड़ियों का कायाकल्प
कोविड इनोवेशन अवार्ड – कोविड 19 प्रतिक्रिया श्रेणी – अनेक पहल

ऐसी थी स्मार्ट सिटी पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 80 योग्य स्मार्ट शहरों से 845 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनका मूल्यांकन पांच चरणों में किया गया था: ये है पांच चरण –
▪️ पहला चरण – चरण में 845 प्रस्तावों की प्री-स्क्रीनिंग हुई; 423 प्रस्ताव अगले चरण में चले गये।
▪️ दूसरा चरण – प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी के लिए शीर्ष 12 प्रस्तावों की पहचान की गई
▪️ तीसरा चरण – प्रत्येक प्रस्ताव प्रस्तावक ने विषय विशेषज्ञों के एक पैनल के समक्ष एक प्रस्तुति दी.। प्रत्येक श्रेणी के लिए कुल छह प्रस्तावों को अगले चरण में ले जाया गया।
▪️ चौथा चरण- छह प्रस्तावों ने जूरी के सामने एक विस्तृत प्रस्तुति दी
▪️ अंतिम चरण – प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी के लिए शीर्ष 3 प्रस्तावों की पहचान की गईं।

पुरस्कारों की ये पाँच श्रेणियाँ थीं

🔹परियोजना पुरस्कार – 35 शहर विजेता
🔹नवप्रवर्तन पुरस्कार – 6 शहर विजेता
🔹राष्ट्रीय व क्षेत्रीय शहर पुरस्कार – 13 शहर विजेता
🔹राज्य/संघ राज्य क्षेत्र पुरस्कार- 5 राज्य विजेता
🔹 साथी पुरस्कार – 7 शहर विजेता बने
🔸 कुल विजेताओं की संख्या रही – 66