Shivratri 2024 : सजेगा सेहरा, निकलेगी बारात, बाबा महाकाल के मंगल विवाह की तैयारियां शुरू, इन 9 रूपों में देंगे दर्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 13, 2024

उज्जैन : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवरात्रि के महापर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बता दे कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा महाकाल का शिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक उज्जैन में शिव नवरात्रि का शुभारंभ 29 फरवरी 2024 से शुरू होगा जो 9 दिनों तक चलेगा. इस दौरान नौ दिनों तक बाबा महाकाल का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा, जिसके लिए काफी दूर-दूर से सामग्री मंगाई जा रही है.

 9 दिन होंगे ये विशेष श्रृंगार

पहला दिन: वस्त्र धारण
दूसरा दिन: शेषनाथ
तीसरा दिन: घटाटोप
चौथा दिन: छबीना
पांचवां दिन: होल्कर
छठा दिन: मनमहेश
सातवां दिन: उमा महेश
आठवां दिन: शिव तांडव
नवां दिन: निराकार

बाबा महाकाल का सजेगा सेहरा

देशभर में 8 मार्च को महा शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी के साथ शिव नवरात्री के आखिरी 9 वे दिन पर बाबा महाकाल दूल्हा रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे. उसे पश्चात बाबा महाकाल का सप्तधान रूप में श्रृंगार कर फल व फूलों से बना सेहरा सजाया जाएगा. साथ ही सोने के आभूषण पहनाएं जाएंगे.

साल भर में एक बार दिन में होती है भस्म आरती

गौरतलब है कि बाबा महाकाल की भस्म आरती हमेशा सुबह 4-5 बजे की जाती है. परन्तु साल भर में एक दिन ऐसा होता है जब बाबा की भस्म आरती दिन में की जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए भक्तों की भारी संख्या में भीड़ जमा होती है. बता दे कि महाशिवरात्रि के अगले दिन शिव विवाह का समापन किया जाता है. इसी के साथ बाबा महाकाल का सेहरा लुटाने की परंपरा भी आयोजित की जाती है इसी के बाद दोपहर में मध्यकालीन भस्म आरती की जाती है.