Indore News : बाउंड ओवर के साथ दिखा पुलिस कमिश्नर प्रणाली का सकारात्मक असर

Share on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली में गुंडे बदमाश तथा अभ्यासिक अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए अधिकारों के सकारात्मक परिणाम दिखाइ देने लगे हैं। पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशानुसार की जा रही कार्रवाई के तहत अपराधियों को बाउंड ओवर करने के लिए प्रस्तुत किए गए प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण कर उन्हें अंतरिम तथा अंतिम बाउण्ड ओवर किया जा रहा है।

इसी प्रक्रिया के तहत पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर श्री आर के सिंह के न्यायालय में उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाने गांधीनगर, सदर बाजार, मल्हारगंज, राऊ, गांधीनगर द्वारा माह फरवरी 2022 में कुल 71 प्रकरण धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रस्तुत किए गए थे। उक्त प्रकरणों की त्वरित गति से सुनवाई कर माह फरवरी में 21 अपराधियों को अंतिम बाउंड ओवर किया गया तथा 44 अभ्यासिक अपराधियों को अंतरिम बाउंड ओवर किया गया। शेष छह अपराधियों के प्रकरण विचाराधीन है।

थाना राऊ के 08, थाना मल्हारगंज के 13, थाना गांधीनगर 01, थाना सदर बाजार के 22 अपराधियों को अंतरिम बाउंड ओवर किया गया तथा थाना राऊ के 01, थाना मल्हारगंज के 07 ,थाना सदर बाजार के 13 अपराधियों को अंतिम बाउंड ओवर किया गया है। शहर में गुंडे,बदमाशों व असामाजिक तत्वों की अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।