कोरोना काल में पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Photo

पूरा देश आज इस महामारी के खतरनाक दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में हर तरफ से केवल मौत की खबरे कानों में सुनाई देती है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिनकी एक छोटी से मदद से मानवता की परिभाषा देखने को मिलती है, वैसे ही एक पल जो कैमरे में कैद हो गया, दरअसल इस समय में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य कर्मचारी देश में 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रहे है, ऐसे में एक पुलिसकर्मी की बड़ा ही सुंदर काम करते हुए की तस्वीर सामने आई है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
बता दें कि ट्वीटर पर लोग एक फोटो को काफी पसंद और रीट्वीट कर रहे है इस फोटो में एक पुलिसकर्मी हैंडपंप से पानी पीने में कुत्ते की मदद करता नजर आया, जानकारी के अनुसार यह फोटो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रात के कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी का है जिसने इस गर्मी के मौसम में प्यासे कुत्ते की मदद की है।
If a man loves dogs, he is a good man.
If dogs love a man, he is a good man.!Incredible Banaras..! pic.twitter.com/Wu4e6KVxdd
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) May 7, 2021
संबंधित खबरें -
दरअसल ट्वीटर पर जिस पुलिसकर्मी की तस्वीर वायरल हो रही है, उसे IPS ऑफिसर सुकीर्ति माधव ने भी अपने ट्विटर टाइमलाइन पर शेयर किया है, और इसकी काम की सराहना करते हुए उन्होंने चर्चित वेब सीरीज़ ‘पाताललोक; के डायलॉग की लाइन लिखी है कि ‘अगर एक आदमी कुत्तों से प्यार करता है, तो वह एक अच्छा इंसान है, अगर कुत्ते एक आदमी से प्यार करते हैं, तो वह एक अच्छा आदमी है! अतुल्य बनारस..!” इतना ही नहीं तस्वीर को ट्विटर हैंडल @policemedinews ने सांझा किया था।