अमेरिका दौरे पर कई दिग्गज हस्तियों से मुलाकात करेंगे PM मोदी, एलन मस्क का नाम भी है शामिल

Share on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए है। वह अमेरिका से मिस्र जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर रवाना हुए है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है। पीएम मोदी यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री यहां नेताओं, व्यवसायियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपनी न्यूयार्क और अमेरिका यात्रा के दौरान लगभग 24 लोगों से मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात करेंगे। PM मोदी और एलन मस्क की चर्चा भारत में Tesla कार की फैक्ट्री लगाने पर हो सकती है। इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिका के दिग्गज कारोबारी समेत और कला क्षेत्र की हस्तियों से भी मिलेंगे।

बता दें कि, इससे पहले 2015 में PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात टेस्ला मोटर्स फैक्ट्री के विजिट के दौरान हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी। मोदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी।

Also Read – Jagannath Rath Yatra: देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की धूम, गुजरात में ‘मंगला आरती’ में शामिल हुए अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद छठी बार अमेरिका के दौरे पर गए हैं। वह भारतीय समयानुसार आज रात न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर अमेरिका गए हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले ही अमेरिका के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बातचीत करेंगे। बाइडेन के न्योते पर अमेरिकी पहुंचे पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार व निवेश साझेदारी और प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण और निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।