भोपाल : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी भोपाल पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल से हरी झंडी दिखाई।पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 9 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की, जिसके पश्चात पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर रवाना हुए।
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1642100837144236037?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1642100837144236037%7Ctwgr%5E105fd5b1e543b6f02b245e4d57cbe5422559411a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fpm-modi-vande-bharat-train-green-flag-rani-kamplapati-railway-station-combined-commanders-conferrence-5725911.html
3 अप्रैल से कर सकेंगे सफर
भोपाल में शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन में आम आदमी 3 अप्रैल से सफर कर सकेंगे। वही बात अगर ट्रेन की स्पीड की करी जाए तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन चलती है जिसका ट्रायल पहल हो चुका है। अभी तक भोपाल से दिल्ली का सफर तय करने में पूरे 11 घंटे का समय लगता था वही अब मात्र 7 घंटे 30 मिनट में वंदे भारत ट्रेन इस सफर को पूरा करेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1642113557688111104?cxt=HHwWgMDS7ZLl-sktAAAA
बुकिंग शुरू हो चुकी
भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन की सीटें 180 डिग्री तक रोटेट हो जाती हैं। इसके अलावा ट्रेन की सुरक्षा को देखते हुए इसमें सीसीटीवी और गार्ड व ड्राइवर से बात करने की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन के दरवाजे स्लाइडिंग दरवाजे हैं जो ऑटोमैटिकली खुलते और बंद होते हैं।