Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों को मिलेगी व्यापार में बड़ी सफलता, एनर्जी से रहेंगे भरपूर, नौकरी में मिलेगा अच्छा ऑफर

Simran Vaidya
Published on:

Aaj Ka Rashifal 29 October: कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हम जानेंगे अपने भविष्फाल के विषय में विस्तार के साथ। जहां हम बात करेंगे राशिफल की जो कि एक बेहद महत्वपूर्ण और ज्योतिषीय घटनाओं पर आधारित विद्या हैं। जहां हम जातकों की राशि उनकी जन्म कुंडली अर्थात जन्म पत्रिका से प्राप्त कर उनके ग्रह स्वामी और राशिफल के विषय में विस्तार से जानकारी देते हैं। वहीं हम आज जानेंगे रविवार का राशिफल।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को करियर और कारोबार में मिलेंगे शुभ परिणाम। जग में होगी वाहवाही जिसके चलते आपके पास विदेश से अच्छी नौकरी का मिलेगा नया ऑफर। होगा आकस्मिक धन लाभ का अंदेशा जताया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आपको बड़ा लाभ मिलने वाला हैं। आपका अपने कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन अत्यंत प्रभावशाली रहने वाला है। आज आप अपने अंदर के साहस और पराक्रम से हर मुश्किल का सामना एक दम निडर होकर करेंगे। जिसकी वजह से आपका खोया हुआ आत्मसम्मान आपको पुनः मिल जाएगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों को अपने घर परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं। जिसे सुनने के बाद आप खुद में एक लगा तरह की ऊर्जा का अनुभव करोगे जिसके परिणाम स्वरूप आप स्वयं को भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करेंगे। इसी के साथ आपको बाहर की यात्रा पर जाने के कई सारे बंदोबस्त भी पहले से तैयार मिलेंगे आप स्वयं को योजनाबद्ध करके इस नए अवसर का लाभ उठाने हेतु पूर्णतया समर्पित रहेंगे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों जहां एक तरफ व्यापार का लाभ मिलेगा तो वहीं दूजी तरफ आप अपने विरोधियों की बोलती अपनी सफलता से बंद करवाएंगे। वहीं आप उच्च अधिकारियों संग अच्छे तालमेल स्थापित कर पाएंगे जिससे आपको हर तरफ प्रसंशा की जाएगी। आप दफ्तर में सबको अपने अच्छे संस्कारों से मोहित कर लेंगे। हर कोई आपसे जुड़कर खुदको बेहद भाग्यशाली इंसान मानेगा।