नए साल पर मिला पेंशनर्स को तोहफा! EPFO ने दी बड़ी राहत, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन

srashti
Published on:

EPFO approved CPPS : भारत सरकार ने नए साल के अवसर पर देश के 78 लाख से ज्यादा पेंशनर्स के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को मंजूरी दी है, जिससे अब पेंशनर्स किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पेंशन निकाल सकेंगे। यह सुविधा 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गई है।

CPPS से जुड़ी मुख्य बातें

  • सभी बैंकों की सभी शाखाओं से पेंशन निकालने की सुविधा : कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) 1995 के तहत आने वाले पेंशनर्स को अब अपने पेंशन भुगतान के लिए किसी विशेष बैंक या ब्रांच पर निर्भर नहीं रहना होगा। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले पेंशनर्स अपनी पेंशन आसानी से निकाल सकते हैं।
  • PPO ट्रांसफर की जरूरत खत्म : पेंशनर्स को अब पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) ट्रांसफर कराने की आवश्यकता नहीं होगी। यह उन पेंशनर्स के लिए विशेष रूप से राहतकारी है जो रिटायरमेंट के बाद अपने गृह नगर या अन्य शहर में बस जाते हैं।

पायलट प्रोजेक्ट की सफलता: जम्मू, श्रीनगर और करनाल

केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि CPPS प्रणाली का पायलट रन जम्मू, श्रीनगर और करनाल में सफल रहा। अक्टूबर 2024 में इन क्षेत्रों के 49,000 से अधिक EPS पेंशनधारकों को करीब 11 करोड़ रुपये पेंशन के रूप में वितरित किए गए। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता ने राष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू करने का रास्ता साफ कर दिया।

पुरानी प्रणाली से नई प्रणाली तक का सफर

  • विकेंद्रीकृत प्रणाली में थीं कई समस्याएं : पुरानी प्रणाली में हर क्षेत्रीय कार्यालय केवल कुछ चुनिंदा बैंकों के साथ अनुबंध करता था। पेंशनर्स को सत्यापन के लिए बार-बार बैंक जाना पड़ता था। शहर बदलने पर PPO ट्रांसफर की प्रक्रिया झंझट भरी और समय लेने वाली थी।
  • केंद्रीकृत प्रणाली से मिलेगी ये सुविधाएं : CPPS के लागू होने से अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। यह प्रणाली पेंशनर्स को कहीं भी पेंशन निकालने की आजादी और सुविधा देती है।

पेंशनर्स को कैसे मिलेगा लाभ?

  • शहर बदलने पर भी आसानी : जो पेंशनर्स अपने घर से दूर किसी अन्य स्थान पर बस गए हैं, उन्हें अब बैंक बदलने या PPO ट्रांसफर कराने की चिंता नहीं करनी होगी।
  • बिना रुकावट पेंशन भुगतान : हर महीने पेंशनर्स अपनी पेंशन आसानी से किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं।
  • समय और धन की बचत : पेंशनर्स को बार-बार बैंक शाखा जाने और औपचारिकताओं में समय गंवाने की जरूरत नहीं होगी।

क्या है CPPS प्रणाली?

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) पेंशनर्स के लिए एक वन नेशन-वन सिस्टम जैसा है। इसमें पेंशन भुगतान प्रक्रिया को डिजिटल और केंद्रीकृत किया गया है। EPFO के जरिए पेंशन का भुगतान अब सीधे पेंशनर्स के बैंक खाते में होता है, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज हो गई है।